उनका जन्म 2 फरवरी 1936 में बिहार के मधेपुर, में एक मध्य वर्गीय परिवार में हुआ था।
वे बिहार राज्य के पूर्व पुलिस महानिदेशक तथा योजना आयोग के सदस्य के रूप में कार्य किया था |
सेवा निवृत्ति के बाद ये समता पार्टी से जुड़ गए।
इनका छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में कार्यकाल 31.12.2000 की मध्य रात्रि से 02.06.2003 तक था | इसके पश्चात वें त्रिपुरा के राज्यपाल बने |
छत्तीसगढ़ में उन्हें तात्कालिक मुख्य न्यायधीश आर.एस.गर्ग ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई थी |
29 जनवरी 2018 को 82 वर्ष की आयु में इनका निधन हो गया |
Tagged: Chhattisgarh Gk
Username or Email Address
Password
Remember Me