चूँकि यह चमोली जिला वर्तमान में उत्तराखंड के अंतर्गत आता है इसलिए चिपको आंदोलन का संबंध उतराखंड से माना जा सकता है |
यह आंदोलन पेड़ों की रक्षा के लिए किया गया था।
पद्म विभूषण प्राप्त सुंदरलाल बहुगुणा तथा चंडीप्रसाद भट्ट और गौरा देवी ने इसका नेतृत्व किया था |
इस आन्दोलन में महिलाओ ने बड़ी संख्या में भाग लिया था |
इस आन्दोलन के कारण तत्कालिक केंद्र सरकार को आंदोलकारियों के सामने झुकना पड़ा और वनों की रक्षा के लिए कानून बनाया |
वर्ष 1987 में इस आन्दोलन को अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार “राइट लाइवलीहुड अवार्ड” दिया गया था |
Tagged: bhartiya itihas, Gk Question, history
Username or Email Address
Password
Remember Me