उष्ण एवं शुष्क दक्षिण-पश्चिम पवन जो उत्तरी अमेरिका के रॉकीज पर्वतों के पूर्वी ढालों पर नीचे की ओर बहती है चिनूक कहलाती है |
यह अल्बर्टा, पश्चिमी सस्केचवान तथा मोण्टाना राज्यों को प्रभावित करता है।
बसन्त ऋतु में इसके प्रभाव से ताप एकाएक बढ़ जाता है जिससे हिम तेजी से पिघलने लगता है।
खमसिन-मिश्र के उत्तरी भाग में चलती है यह भी धूल भरी गर्म हवा है।
नोट:- CH-47F चिनूक (CH-47F Chinook) अमेरिकी कंपनी बोइंग द्वारा निर्मित एक अत्याधुनिक बहु-मिशन हेलीकॉप्टर का नाम भी है। वर्तमान में इस हेलीकॉप्टर का संचालन अमेरिकी थल सेना तथा 18 अन्य देशों के रक्षा बलों द्वारा किया जा रहा है । परीक्षा में प्रशानुसार उत्तर का चयन करे |