चतुर्भुज मंदिर “खजुराहो” स्थित है |
खजुराहो मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है।
यहाँ पर चन्देल शासकों द्वारा लिखित प्रमाणों के अनुसार 85 मंदिर बनवाए गए थे जिनमें से वर्तमान में केवल 30 मंदिर ही शेष हैं।
नवीं शताब्दी से लेकर बारहवीं शताब्दी तक अनेक सुन्दर तथा भव्य मन्दिरों का निर्माण करवाया गया। ये पूर्व मध्यकालीन वास्तु एवं तक्षण कला के उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।
यहाँ के प्रमुख मंदिर निम्न हैं – कंदरिया महादेव, मातंगेश्वर मंदिर, चतुर्भुज मंदिर, विश्वनाथ मंदिर और लक्ष्मण मंदिर आदि।
यहाँ विष्णु की एक विलक्षण प्रतिमा चतुर्भुज मन्दिर के गर्भगृह में भी है-त्रिभंग खड़े हैं तथा जटा मुकुट, हार, कुंडल, केयूर, कंकण, नूपुर, जनेऊ धारण किए हैं। इस मूर्ति का आज हाथ खण्डित अवस्था में है |