ग्रामीण एवं शहरी भारत में हस्तशिल्प की क्या भूमिका है

  • Post
Viewing 0 reply threads
  • उत्तर
      देश की अर्थव्यवस्था में हस्तशिल्प क्षेत्र एक सार्थक एवं महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है । यह ग्रामीण एवं अर्धशहरी क्षेत्रों में शिल्पियों के बहुत बड़े समूह को रोजगार प्रदान करता है तथा अपनी सांस्कृतिक विरासत को जीवित रख हु देश के लिए पर्याप्त विदेशी मुद्रा भी अर्जित करता है।

      हस्तशिल्प में विशाल संभावनाएं हैं, चूंकि इसमें न केवल देश के सभी भागों में फैले हुए मौजूदा लाखों कारीगरों को, बल्कि शिल्प कार्यकलापों में बडी संख्या में प्रवेश पाने वाले नए कारीगरों को बना रखने की भी क्षमता है। वर्तमान में, हस्तशिल्प क्षेत्र का रोजगार सृजन तथा निर्यात में विशेष योगदान जारी है।

Viewing 0 reply threads

Tagged: 

  • You must be logged in to reply to this topic.