केशकाल पर्वत छत्तीसगढ़ के किन दो नदियों के मध्य स्थित है

  • Post
Viewing 0 reply threads
  • उत्तर
      pscfighter
      Participant
        केशकाल पर्वत छत्तीसगढ़ के दो प्रमुख नदी महानदी एवं इन्द्रावती के मध्य स्थित है |

        इसी पर्वत के कारण महानदी उत्तर की ओर तथा इन्द्रावती नदी दक्षिण की ओर अलग-अलग दिशाओं मे बहती है | इस कारण केशकाल पर्वत को छत्तीसगढ़ का जल विभाजक पर्वत भी कहा जाता है |

        कोंडागांव जिले के इस पर्वत में स्थित केशकाल घाटी सर्पाकार सडको के लिए विख्यात है | इस केशकाल घाटी में मोड़ की संख्या 12 है तथा इस घाटी की लम्बाई लगभग 5 किलोमीटर है | इस घाटी को बस्तर का प्रवेश द्वारा कहा जाता है |

        इसके अलावा इस घाटी मध्य में “तेलिन माता” का मंदिर है | जहाँ यात्रियों का रुकना आवश्यक होता है |

    Viewing 0 reply threads
    • You must be logged in to reply to this topic.