किस राज्य की गिफ्ट सिटी में “इंडिया इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज” जल्द ही लांच किये जाने की घोषणा की गयी है?

  • Post
Viewing 0 reply threads
  • उत्तर
      Shivani
      Participant
        • पीएम मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में देश के पहले इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज का उद्घाटन किया।
        • एक्सचेंज सोने और चांदी के खरीदारों और विक्रेताओं को एक दूसरे के साथ व्यापार करने की अनुमति देगा।
        • इस मौके पर उन्होंने एनएसई-एसजीएक्स कनेक्ट का भी उद्घाटन किया।
        • इस तरह देश को पहला इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज देने का काम प्रधानमंत्री ने किया है, यह एक्सचेंज आईएफएससी यानी आईएफएससी में स्थित है।
        • गांधीनगर में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र, अब तक लगभग 64  IIBX (इंडियन इंटरनेशनल बुलियन एक्सचेंज) में शामिल हो चुके हैं।
    Viewing 0 reply threads
    • You must be logged in to reply to this topic.