किस नेता ने गणेश चतुर्थी पर्व को लोकप्रिय बनाया था

  • Post
Viewing 0 reply threads
  • उत्तर
      लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक ने गणेश चतुर्थी पर्व को लोकप्रिय बनाया था |

      लोकमान्य भारतीय संस्कृति के बहुत बड़े ज्ञाता थे। उन्हें लगा कि वैचारिक क्रांति के बिना भारतीय जनता को आगे नहीं बढ़ाया जा सकता। ‘गणपति उत्सव’ एक ऐसा माध्यम बना, जिसने लोगों को परस्पर मिलने-जुलने और विचारों का आदान-प्रदान करने का अवसर दिया । उत्सवधर्मी समाज को ध्यान में रखते हुए तिलक ने ‘गणेशोत्सव’ को एक पारिवारिक समारोह से साझे उत्सव में बदल दिया । धार्मिक अनुष्ठान दस दिन के सार्वजनिक उत्सव में बदल गया। सबसे पहले इसे पुणे में मनाया गया।

      भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी के दिन गणेश प्रतिमा की स्थापना तथा भाद्रपद शुक्ल चतुर्दशी को विसर्जन की प्रथा बन गई । प्रत्येक मोहल्ले, मंदिर या मंडप में गणेश जी की स्थापना होती । वहाँ उत्सव के प्रत्येक दिन पूजा-अर्चना होती, भजन- कीर्तन होते और साथ ही सामाजिक, राजनीतिक व धार्मिक विषयों पर विचार भी प्रकट किए जाते। मनोरंजन के साथ-साथ शिक्षा भी दी जाती। सभी कार्यक्रम हिंदी, मराठी व स्थानीय भाषाओं में होते थे, ताकि अंग्रेजों के पिछलग्गू भारतीय भी अपनी भारतीय भाषाओं को जानें, उनका सम्मान करें। मेलों के लिए लोक कलाकार व लोक नर्तक नई रचनाएँ प्रस्तुत करते। इससे मराठी रंगमंच को नया जीवन मिला। कहना न होगा कि नाटकों, प्रहसनों व कविताओं के माध्यम से राष्ट्र – प्रेम की भावनाएँ प्रकट की जाती थीं।

Viewing 0 reply threads
  • You must be logged in to reply to this topic.