किसे टाइम पत्रिका ने वर्ष 2020 का “पर्सन ऑफ द ईयर” घोषित किया है

  • Post
Viewing 0 reply threads
  • उत्तर
      jivtaraQuizzer
      Participant
        अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन और नवनिर्वाचित उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस को संयुक्त राज्य के  प्रतिष्ठित समाचार पत्रिका टाइम ने वर्ष 2020 के “पर्सन ऑफ द ईयर” के लिए नामित किया है |

        जो बाइडन के बारे में
        बता दे की “जो बाइडन” एक अमेरिकी राजनीतिज्ञ है जिन्होंने हाल ही में वर्ष 2020 के चुनाव में डोनाल्ट ट्रम्प को हराया था |
        वें डेमोक्रेटिक पार्टी के सदस्य है |
        इसके पूर्व वें ओबामा के प्रशासन काल के दौरान 47 वें उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किये थे |

        कमला हैरिस के बारे में
        कमला देवी हैरिस भारतीय-अफ़्रीकी मूल की अमेरिकी राजनीतिज्ञ तथा वकील है |
        उन्हें वर्ष 2020 के अमेरिकी चुनाव में उपराष्ट्रपति पद के लिए चुना गया |
        वें अमेरिका के प्रथम अश्वेत उपराष्ट्रपति बनें |
        उपराष्ट्रपति का पद संभालने वाली पहली एशियाई-अमेरिकी भी हैं।

        TIMES पत्रिका ने 21 दिसंबर 2020 के अंक के कवर पेज में Changing American Story लिखते हुए जो बाइडन और कमला हैरिस का फोटो, पर्सन ऑफ द ईयर के रूप में प्रकाशित किया था |

    Viewing 0 reply threads
    • You must be logged in to reply to this topic.