उत्तर- इस पंक्ति में झांसी के राजा की मृत्यु की ओर संकेत है।
(ख) काली घटा घिरने की बात क्यों कही गई है?
उत्तर- यह बात इसलिए कही गई है क्योंकि झांसी के राजा की मृत्यु निसन्तान ही हो गई और अंग्रेजी सरकार का यह नियम था कि उत्तराधिकारी न होने की स्थिति में सरकार उस राज्य को अंग्रेजी राज्य में मिला लेगी। यही तथ्य ध्यान में रखकर काली घटा घिरने की बात कही गई है।