ओजोन स्तर का महत्व:- वायुमण्डल में ओजोन गैस अल्प मात्र में पाई जाती है। ओजोन गैस का सान्द्रण समतापमण्डल के निचले भाग में 15 किमी. से 35 किमी. के बीच फैली हुई है।
वायुमण्डल में ओजोन का अत्यधिक महत्व होता है क्योंकि यह एक रक्षा आवरण का कार्य करती है।
इस आवरण के कारण सर्य की पराबैंगनी किरणें परिवर्तन मण्डल तथा पृथ्वी की सतह तक नहीं पहुंच पाती हैं।
यह सूर्य की पराबैंगनी किरणों को अवशोषित करके पृथ्वी पर जीव-जंतुओं की रक्षा करती है।
यदि ओजोन गैस वायुमण्डल में न होती तो धरातल पर जीव-जन्तु एवं पेड़-पौधा का अस्तित्व नहीं होता।