छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चित्रकोट जलप्रपात को एशिया का नियाग्रा कहा जाता है |
घोडे की नाल समान मुख के कारण इसे भारत का नियाग्रा भी कहा जाता है।
यह छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर ज़िले में इन्द्रावती नदी पर स्थित एक सुंदर जलप्रपात है।
इसकी चौड़ाई 300 फीट तथा ऊंचाई 90 फीट है, जो की छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा, सबसे चौड़ा और सबसे ज्यादा जल की मात्रा प्रवाहित करने वाला जलप्रपात है।
यह छत्तीसगढ़ के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक है |यह जलप्रपात वर्षा के दिनों में रक्त लालिमा लिए हुए होता है,तथा गर्मियों में शीतल चाँदनीं रात में दूध सदृश शांत सफ़ेद दिखाई देता है जो की पर्यटकों का मन मोह लेती है।