एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध कितना होता है

  • Post
    rogha
    Participant
    Viewing 0 reply threads
    • उत्तर
        jivtaraankit
        Participant
          एक आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध अनन्त होता है ।

          प्रतिरोध अनन्त होने का कारण यह है कि वोल्टमीटर में से प्रवाहित होने वाली धारा का मान न्यूनतम हो अन्यथा इसके कारण लोड धारा प्रभावित हो जाती है इसलिए वोल्टमीटर के प्रतिरोध का मान अधिकतम होना चाहिए ।

          आधार यह है कि बिना परिपथ को विचलित किए ये परिपथ के सिरों की वोल्टता को माप सके।

          आदर्श वोल्टमीटर का प्रतिरोध अनंत रखने पर यह बहुत कम धारा लेगा। अतः इस दौरान ये विशुद्ध रूप केवल विभव (Voltage) का मापन करेगा।

          यह वोल्टता का RMS मान पढ़ता है।

          आदर्श वोल्टमीटर की आन्तरिक कुण्डली पतले तार ( सुपर इनेमल्ट तार) दवार (०) अनन्त प्रतिरोध की बनाई जाती है।

          वोल्लमीटर को परिपथ के समान्तर में जोड़ा जाता है।

          आदर्श वोल्गीटर में हानियों नहीं होती।

          इसका रेज बढ़ाने के लिए मीटर के प्रोणी गे उच्च प्रतिरोध का गुणक लगाते है।

      Viewing 0 reply threads
      • You must be logged in to reply to this topic.