- This topic has 1 reply, 2 voices, and was last updated 2 years, 4 months ago by
jivtaraQuizzer.
- Post
- उत्तर
-
-
- May 23, 2021 at 8:40 am
उमंग ऐप क्या है :-
प्रधानमंत्री मोदी ने नागरिकों तक एक ही मोबाइल एप के माध्यम से प्रमुख सरकारी सेवाओं को पहुँचाने के लिये साल 2017 में उमंग ऐप लॉन्च किया था।
उमंग का पूर्ण रूप ‘नए युग के शासन के लिये एकीकृत मोबाइल एप्लिकेशन’ (Unified Mobile Application for New&age Governance) है।
यह इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) और नेशनल ई-गवर्नेंस प्रभाग (NeGD) द्वारा विकसित की गई है।
यह भारत के नागरिकों उन्हें एप्लिकेशन वेब, एसएमएस, और आईवीआर चैनलों पर सरकार के केन्द्रीय, राज्य से अखिल भारतीय ई-शासन सेवाओं तक पहुंच, स्थानीय निकायों, और एजेंसियों की पेशकश करने के लिए बनाया गया एक उभरता मंच है।
उमंग ऐप की प्रमुख विशेषताएं :-
* ऐप का प्रयोग करके आप 150 से ज्यादा अलग-अलग केन्द्र व राज्य सरकार की सेवाओं एक्सेस कर सकते हैं ।
* गैस, पानी, बिजली आदि जैसे कई यूटिलिटी बिल का आसान ऑनलाइन पेमेन्ट ।
* इस ऐप का प्रयोग स्मार्टफोन के अलावा डेस्कटॉप, टेबलेट या SMS के माध्यम से भी किया जा सकता है ।
* यह अंग्रेजी के साथ ही अन्य रीज़नल लैंग्वेजेस में भी उपलब्ध है ।
* यह किसी विशेष राज्य या केन्द्र सरकार की सेवाओं को भी सर्च करने की अनुमति प्रदान करता है।मोबाइल पर उमंग ऐप्लिकेशन के द्वारा उपलब्ध सेवाएँ (लाभ) :-
EPFO सर्विसेज- उमंग ऐप यूज़र्स को EPFO सेवाओं का उपयोग करने की अनुमति देता है।
इसके द्वारा आप EPF (कर्मचारी प्रोविडेन्ट फंड) अकाउन्ट बैलेंस, EPF पेंशन अकाउन्ट बैलेन्स आदि को UAN व रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर के OTP का प्रयोग करके, मॉनीटर कर सकते हैं।
LPG सर्विसेज- उमंग ऐप का प्रयोग करके ऑनलाइन सिलेंडर बुकिंग, सब्सिडी, सिलेण्डर कनेक्शन आदि किया जा सकता है।
सेवाओं का लाभ भारत गैस, एचपी गैस व इंडेन गैस पर लिया जा सकता है।
टैक्स पेमेन्ट- यह यूज़र्स को आयकर भुगतान की भी अनुमति प्रदान करता है।
यह एडवांस टैक्स, 280 चालान का प्रयोग करके सेल्फ असेसमेन्ट टैक्स को भी पेमेन्ट करने की अनुमति देता है।
टैक्स पेमेन्ट के बाद, ट्रैक चालान सर्विस का प्रयोग करके टैक्स पेमेन्ट के बाद, ट्रैक चालान सर्विस का प्रयोग करके टैक्स पेमेन्ट को ट्रैक किया जा सकता है।
पासपोर्ट सेवा- यह भारत सरकार की विदेश मंत्रालय द्वारा नियंत्रित की जाने वाली सेवा है।
उमंग ऐप के द्वारा आप पासपोर्ट केन्द्र का पता लगाने, फीस पेमेन्ट, पासपोर्ट आवेदन की स्थिति को मॉनीटर कर सकते हैं।
पेंशन- उमंग ऐप का प्रयोग करके पेंशन और पेंशन भोगी |
कल्याण विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं को एक्सेस किया जा सकता है।
ऐप पर पेंशन पोर्टल के माध्यम से सभी सुविधाएं जैसे-आवेदन प्रक्रिया, शिकायत और सेवानिवृत्ति के अन्य लाभों का फायदा उठाया जा सकता है।
ई-पाठशाला- यह भारत सरकार और राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) की एक पहल है।
छात्रों के पास ई-बुक्स, एजुकेशनल ऑडियो व वीडियो आदि उपलब्ध हैं।
माता-पिता व शिक्षक भी शैक्षिक सामग्री व शिक्षण निर्देशों को प्राप्त करने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।
CBSE- छात्र अपने रिजल्ट चेक करने तथा 10वीं, 12वीं व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षा केन्द्र व परिणाम को देखने के लिए इसका उपयोग कर सकते हैं।
-
- You must be logged in to reply to this topic.