अल अक्‍सा मस्जिद कहां स्थित है

  • Post
Viewing 0 reply threads
  • उत्तर
      jivtaraankit
      Participant
        अल अक्‍सा मस्जिद येरूशलम में स्थित है

        मुस्लिमों का मानना है कि पैगम्‍बर मोहम्‍मद मक्‍का से यहीं आये थे यह मुस्लिमों का एक धार्मिक स्‍थल है

        येरूशलम मुस्लिमों, ईसाईयों, और यहूूदी तीनों का महत्‍वपूर्ण धार्मिक आस्‍था का केंद्र है |

        अल अक्‍सा मस्जिद येरूशलम के पूर्वी हिस्‍से में स्थित है

        अल अक्‍सा मस्जिद इस्‍लाम का तीसरा सबसे पवित्र स्‍थल माना जाता है

        मक्‍का और मदीना के बाद अल अक्‍सा मस्जिद को सबसे पवित्र तीर्थ स्‍थल माना जाता है

        हाल ही में अल अक्‍सा मस्जिद चर्चे में था |

        रजमान महीने का आखिरी शुक्रवार को येरुशलम की मस्जिद अलअक्सा में काफी तादाद में मुस्लिम लोग नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा हुए थे।

        नमाज के बाद ये लोग शेख जर्राह को खाली कराए जाने के विरोध में प्रदर्शन करने लगे।

        ये विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया और इस दौरान इजरायली सेना और फिलिस्तीनियों के बीच झड़प हुई।

        इस झगड़े की शुरुआत 19वीं सदी में अल-अक्सा मस्जिद की पश्चिमी दीवार पर उठे विवाद को लेकर हुई।

        मुसलमानों का कहना था कि यह उनकी पवित्र मस्जिद है, जबकि यहूदियों का कहना था कि यह उनके मंदिर का अवशेष है।

    Viewing 0 reply threads
    • You must be logged in to reply to this topic.