स्वाति: यार मुझे तो टेंशन हो रहा है। पता नहीं क्या होगा परीक्षा में क्या होगा?
श्वेता: अरे टेंशन मत लो टेंशन लोगी तो पढ़ नहीं पाओगी।
स्वाति: पर मुझे कोरोना हुआ था इसीलिए में ज़्यादा पढ़ नहीं आई हु।
श्वेता: पर तुम मेरी लिखी हुई नोट्स ले लेना।
स्वाति: ठीक है वैसा ही करुँगी।