अम्ल वर्षा किसे कहते हैं

  • Post
Viewing 0 reply threads
  • उत्तर
      jivtaraQuizzer
      Participant
        वायुमंडल में सल्फर तथा नाइट्रोजन के ऑक्साइडो का सल्फयूरिक अम्ल तथा नाइट्रिक अम्ल के रूप में वर्षा के जल के साथ धरती में गिरना अम्ल वर्षा कहलाता है |

        रॉबर्ट एग्स स्मिथ ने सर्वप्रथम अम्ल वर्षा को प्रकाश में लाया था |

        अम्ल वर्षा का ph मान 4.3 के लगभग होता है |

        अम्ल वर्षा का सूत्र :-
        SO2 + H2O → H2SO3

        अम्ल वर्षा का कारण :-
        ज्वालमुखी विस्फोट , पेड़ पौधे का की कटाई , आकाशीय बिजली, अधिक कारखाने/उधोगो का निर्माण

        अम्ल वर्षा का रोकने के उपाय :-
        अधिक मात्रा में पेड़ लगा कर , अधिक से अधिक उर्जा के वैकल्पिक स्त्रोतों का उपयोग करके |

        अम्ल वर्षा के प्रभाव :-
        वनस्पति तथा वनों पर हानिकारक प्रभाव , जलीय जीव जंतु पर हानिकारक प्रभाव , मिटटी की उर्वरता में कमी , मनुष्यों में कैंसर , अस्थमा , दिल सम्बन्धित रोग ,

    Viewing 0 reply threads
    • You must be logged in to reply to this topic.