अप्रैल थीसिस किसने दी

  • Post
Viewing 0 reply threads
  • उत्तर
      अप्रैल थीसिस  रूस  के नेता  व्लादिमीर लेनिन दी थी

      अप्रैल 1917 में बोल्शेविकों के निर्वासित नेता व्लादिमीर लेनिन रूस लौट आए।

      लेनिन की तीन माँगों को ‘अप्रैल थीसिस’ कहते हैं। उनका कहना था –

      1. अब सोवियतों को सत्ता अपने हाथ में ले लेनी चाहिए।

      2. युद्ध समाप्त किया जाए, सारी जमीन किसानों के हवाले की जाए।

      3. बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया जाए।

      अप्रैल थीसिस बोल्शेविकों  के पत्र ‘प्रवद‘ प्रकाशन  हुआ था  ।

       

Viewing 0 reply threads
  • You must be logged in to reply to this topic.