अभियान दल के उपनेता प्रेमचन्द अग्रिम दल का नेतृत्व कर रहा था ।
वे 26 मार्च को पैरिच लौट आए और आकर उन्होंने पहली बड़ी बाधा खुंभु हिमपात की स्थिति से अवगत कराया।
उन्होंने बताया कि कैम्प-एक 6000 मीटर ऊपर है, जो हिमपात के ठीक ऊपर ही है।
वहाँ तक जाने का रास्ता साफ कर दिया गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि पुल बनाकर, रस्सियाँ बाँधकर तथा झाड़ियों से रास्ता चिह्नित कर सभी बड़ी बाधाओं का जायजा ले लिया गया है और यह भी बताया कि ग्लेशियर बर्फ की नदी है और अभी बर्फ का गिरना जारी है।
हिमपात के कारण सारा काम व्यर्थ भी हो सकता है तथा हमें रास्ता खोलने का काम दोबारा भी करना पड़ सकता है।