अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2020 कहाँ आयोजित किया गया

  • Post
Viewing 0 reply threads
  • उत्तर
      jivtaraQuizzer
      Participant
        अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2020 का आयोजन गोवा के पणजी शहर में किया जा रहा है |

        16 जनवरी 2020 से लेकर 24 जनवरी 2020 तक इसका आयोजन किया जाएगा  |

        आज 16 जनवरी 2020 को पणजी के श्‍यामा प्रसाद मुखर्जी स्‍टेडियम में इसका उद्घाटन किया गया |

        यह भारत का 51 वां अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव है |

        बता दे की  हर साल 20-28 नवंबर तक होने वाले इस IFFI ( इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया ) को कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था |

        जिसे अब हाइब्रिड (ऑफलाइन + ऑनलाइन )  प्रारूप में 16 जनवरी से 24 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है | इस वर्ष IFFI अपने दर्शकों के लिए OTT ( Over-the-top media service ) मंच पर अपने कुछ कार्यक्रम आयोजित करेगा।

        अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का उद्देश्य दुनिया के सिनेमाघरों को सिनेमाई उत्कृष्टता और कलाओ को के लिए एक साझा मंच प्रदान करना है। हर साल अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कुछ बेहतरीन सिनेमाई काम करता है और भारत और दुनिया भर की बेहतरीन फिल्मों का प्रदर्शन करता है |

        इस वर्ष महोत्सव का उद्घाटन एक डेनिश फिल्म  “Another Round”  से तथा समापन एक जापानीस फिल्म “Wife of a SPY” से होगा |

        iffigoa.org के अनुसार 51 वें IFFI में, 60 देशों की 126 फिल्मों को अंतर्राष्ट्रीय वर्गों में प्रदर्शित किया जाएगा। इनमें से 85 फिल्मों का प्रीमियर स्क्रीनिंग होगा, जिसमें 7 वर्ल्ड प्रीमियर, 6 इंटरनेशनल प्रीमियर, 22 एशियन प्रीमियर और 50 इंडियन प्रीमियर शामिल हैं।

    Viewing 0 reply threads
    • You must be logged in to reply to this topic.