अंग्रेजों ने विद्रोह को कुचलने के लिए क्या कदम उठाए

  • Post
Viewing 0 reply threads
  • उत्तर
      अंग्रेजों ने विद्रोह को कुचलने के लिए निम्न कदम उठाए:

      (i) अंग्रेजों ने इस विद्रोह को दबाने के लिए ब्रिटेन से बड़ी संख्या में सैन्य सहायता मँगवाई।

      (ii) इस विद्रोह को दबाने के लिए अंग्रेजों ने कई नए कानून जारी किए तथा उत्तर भारत पर मार्शल लॉ लागू कर दिया।

      (iii) मेजर रेनांड ने जनरल नाईल के आदेश पर उन सभी क्षेत्रों में घोर अत्याचार किए जहाँ विद्रोह फैला था। उसने अनगिनत लोगों की हत्या की और उनकी लाशों को पेड़ों पर लटका दिया।

      (iv) विद्रोही सैनिकों को पकड़कर हजारों लोगों के सामने उन्हें तोप से उड़ा दिया गया।

      (v) अंग्रेजों ने फूट डालो राज करो की नीति अपनाते हुए हिंदू और मुसलमानों के बीच दरार पैदा करने की कोशिश की।

Viewing 0 reply threads
  • You must be logged in to reply to this topic.