February 18, 2021

कंप्यूटर सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर – भाग 4

1. एक्सेल में सेल की पहचान निम्न में से कौन करता है ?

  • एड्रेस
  • नाम
  • लेबल
  • फार्मूला

उत्तर :- एड्रेस

2. साइबर लॉ में DOS का पूर्ण रूप क्या है

  • डिस्क ऑपरेटिंग सिस्टम
  • डिस्टेंस ऑपरेटिंग सिस्टम
  • डिनाइयल ऑफ सर्विस
  • डिनाइयल ऑपरेटिंग सिस्टम

उत्तर :- डिनाइयल ऑफ सर्विस

3. इनमे से कौन डीवीडी की तुलना में ज्यादा डाटा संग्रह करता है ?

  • रेड रे डिस्क
  • ब्लू रे डिस्क
  • सीडी-रोम
  • फ्लॉपी डिस्क

उत्तर :- ब्लू रे डिस्क

4. निम्न में से किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर किसी कम्पनी का लाइसेंस नहीं है ?

  • यूनिक्स
  • विंडोज
  • मैक
  • लाइनेक्स

उत्तर :- लाइनेक्स

5. MS वर्ड में सिलेक्टेड फॉन्ट साइज़ कम करने का शॉर्टकट क्या होता है ?

  • CTRL+SHIFT+ >
  • CTRL+SHIFT+ <
  • SHIFT+ <
  • CTRL+ <

उत्तर :- CTRL+SHIFT+ <

6. ……………..एक इलेक्ट्रॉनिक बैठक प्रणाली है ?

  • टेली बैंकिंग
  • टेली शॉपिंग
  • टेली-कॉफ्रेंसिंग
  • टेली-ऑफिसिंग

उत्तर :- टेली-कॉफ्रेंसिंग

7. इनमे से कोई एक ऑपरेटिंग सिस्टम नहीं है ?

  • उबन्टु
  • फ्री बी-एस-डी
  • लीनक्स
  • माइक्रोसॉफ्ट

उत्तर :- माइक्रोसॉफ्ट

8. दो या दो से अधिक सेल्स को एक सिंगल सेल में कंबाइन करने को क्या कहते है ?

  • जोइनिंग
  • मर्जिंग
  • स्प्लिटिंग
  • शेयरिंग

उत्तर :- मर्जिंग

9. IP 192.168.121.100 किस श्रेणी (CLASS) का उदाहरण है ?

  • CLASS A
  • CLASS B
  • CLASS C
  • CLASS D

उत्तर :- CLASS C

10. ट्रैक बाल उदाहरण है ?

  • प्रिंटिंग डिवाइस
  • सॉफ्टवेयर डिवाइस
  • स्टोरेज डिवाइस
  • आउटपुट डिवाइस

उत्तर :- प्रिंटिंग डिवाइस

11. CPU का वह भाग जो अन्य सभी कंप्यूटर कॉम्पोनेन्ट की गतिविधियों को कोआर्डिनेट करता है, वह निम्नलिखित में से कौन है ?

  • लॉजिक यूनिट
  • कंट्रोल यूनिट
  • मदरबोर्ड
  • कोआर्डिनेट यूनिट

उत्तर :- कंट्रोल यूनिट

12. एक फाइल को खोलने के लिए कीबोर्ड का शॉर्टकट है ?

  • Ctrl + S
  • Ctrl + N
  • Ctrl + O
  • Ctrl + V

उत्तर :- Ctrl + O

13. रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के सन्दर्भ में लक्ष्मी क्या है ?

  • लाकर सुविधा
  • सॉफ्टवेयर
  • क्रिप्टो करेंसी
  • नया बचत खाता

उत्तर :- क्रिप्टो करेंसी

14. FTP का पूर्ण रूप क्या है ?

  • फाउंडर्स ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
  • फ़ास्ट ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
  • फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल
  • फॉरेन ट्रान्सफर प्रोटोकॉल

उत्तर :- फाइल ट्रान्सफर प्रोटोकॉल

15. जब कंप्यूटर के मेन स्विच को ऑन करके ऑफ़ किया जाता है तो यह कहलाता है ?

  • कोल्ड बूटिंग
  • इनमे से कोई नही
  • हार्ड बूटिंग
  • वार्म बूटिंग

उत्तर :- कोल्ड बूटिंग

83. डॉक्यूमेंट की हार्ड कॉपी …………की जाती है ?

  • फ्लापी पर स्टोर
  • हार्ड डिस्क में स्टोर
  • प्रिंटर पर प्रिंट
  • CD पर स्टोर

उत्तर :- प्रिंटर पर प्रिंट

82. ईथरनेट ………टेक्नोलॉजी  है ?

  • MAN
  • LAN
  • Wi-Fi
  • WAN

उत्तर :- LAN

18. वेबसाइट एड्रेस में http क्या है ?

  • वेबसाइट का नाम
  • होस्ट
  • प्रोटोकॉल
  • इनमे से कोई नही

उत्तर :- प्रोटोकॉल

19. निम्नलिखित में से कौन web browser का उदाहरण है ?

  • Google
  • Alta Vista
  • Mozila Firefox
  • Yahoo

उत्तर :- Mozila Firefox

20. कंप्यूटर का built in मेमोरी है ?

  • EROM
  • RAM
  • PROM
  • ROM

उत्तर :- ROM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *