विधुत-धारा वह कुल आवेश (charge ) है , जो चालक के किसी अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल में से इकाई समय में बहता है |
इसका SI मात्रक एम्पीयर है | इसे A द्वारा प्रदर्शित किया जाता है |
विधुत-धारा एक अदिश राशि है |
विधुत धारा = आवेश / समय
फ़्रांसिसी वैज्ञानिक सर आंद्रे मेरी एम्पियर के नाम पर विधुत-धारा के मात्रक का नाम “एम्पियर” रखा गया है |