अमेरिकी मुल्क के एक शोधकर्ता और विषाणुशास्त्री “जोनास सॉल्क” ने वर्ष 1952 पोलियो का टीका बनाया था |
यह टीका पहले सुरक्षित और प्रभावी टीके के रूप में जाना जाता है |
इसकी अधिकारिक घोषणा वर्ष 1955 में की गयी थी |
इस वैक्सीन के निर्माण में “मरे हुए पोलियो वायरस” का इस्तेमाल किया गया था, जिसे निष्क्रिय ( Inactivated ) प्रकार का टीका भी कहा जाता है |