आपका प्रश्न है – प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि ( PM-KISAN ) योजना किस वर्ष शुरू की गयी थी |
PM-KISAN योजना की शुरुवात 1 दिसम्बर 2018 को की गयी थी |
यह भारत सरकार की एक केन्द्रीय योजना है |
इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसान परिवारों को प्रति फैमिली के हिसाब से 6000/- रूपये तीन किश्तों में प्रदान की जानी है |
1.12.2018 से 31.03.2019 की अवधि के लिए पहली किस्त वित्तीय वर्ष में ही प्रदान की जानी है।
योजना के अंतर्गत परिवार की परिभाषा पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे हैं।
निर्धारित राशी सीधे लाभार्थी के खाते में भेजने की व्यवस्था की गयी है |
केन्द्र शासित प्रदेश का प्रशासन तथा राज्य सरकार लाभार्थी की पहचान करेगा जो योजना के दिशानिर्देशों के अनुसार समर्थन के पात्र हैं।
कोई भी व्यक्ति या किसान परिवार जिनके पास 2 हेक्टेयर से अधिक खेती योग्य भूमि है उन्हें इस योजना के तहत कोई लाभ नहीं मिलेगा।