planning and the poor(प्लानिंग एंड दि पुअर) पुस्तक के लेखक श्री बगीचा सिंह मिन्हास है |
बगीचा सिंह मिन्हास एक भारतीय अर्थशास्त्री थे |
इन्हें विज्ञान और इंजीनियरिंग के लिए 2003 में पद्म भूषण पुरस्कार मिला था ।
मिन्हास 1971 से 1973 तक भारतीय योजना आयोग के सदस्य रहें ।
1972-73 में इन्हें वित्त आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया था ।
मिन्हास का जन्म पंजाब में वर्ष 1929 में हुआ था |