कलकत्ता के एक बैरिस्टर ” व्योमेश चन्द्र बैनर्जी ” भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष थे |
28 दिसम्बर 1885 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना एक रिटायरर्ड आई. सी. एस. ऑफिसर ए .ओ. ह्यूम ने की थी |
उस समय तात्कालिक वायसराय “डफरिन” थे |
कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन गोकुलदास तेजपाल संस्कृत कॉलेज बम्बई में हुआ था तथा इसमें कुल 72 जन प्रतिनिधियों ने भाग लिया था |
इस प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता “व्योमेश चन्द्र बैनर्जी” ने की थी |
“व्योमेश चन्द्र बैनर्जी” ब्रिटेन की संसद के निचले सदन “हाउस ऑफ कॉमन्स” के चुनाव में भाग लेने वाले प्रथम भारतीय थे |
वें इस चुनाव में असफल हो गए थे |