श्री नरेंद्र मोदी जी आजादी के बाद पैदा होने वाले भारत के पहले प्रधानमंत्री है |
श्री मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात के छूटे से गांव वड़नगर में हुआ था |
अपने जीवन प्रारंभिक वर्षों में उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के साथ काम किया |
भारतीय जनता पार्टी से जुड़े और अपनी राजनितिक जीवन की शुरुवात की |
वर्ष 2001 से लेकर 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे |
वर्ष 2014 में देश के प्रधानमंत्री चुने गये |
पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनके प्रयासों को स्वीकार करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को संयुक्त राष्ट्र के ‘चैंपियंस ऑफ अर्थ अवार्ड’ से सम्मानित किया गया
इसके अलावा उन्हें –
सऊदी अरब के सर्वोच्च नागरिक सम्मान “किंग अब्दुलअजीज सैश” सम्मान
रूस का शीर्ष सम्मान “द ऑर्डर ऑफ सेंट एंड्रयू द एपोस्टले” सम्मान
फिलिस्तीन के “ग्रैंड कॉलर ऑफ द स्टेट ऑफ फिलिस्तीन” सम्मान
अफगानिस्तान के “अमीर अमानुल्ला खान अवॉर्ड”
यूएई के “जायेद मेडल”
मालदीव के “निशान इज्जुद्दीन” सम्मान
2018 में “सियोल शांति पुरस्कार”
आदि से सम्मानित किया गया है