सुभाषचन्द्र बोस ने स्वतंत्र भारत की सरकार का उद्घाटन सिंगापुर में किया था |
21 अक्टूबर 1943 को सिंगापुर में सुभाष चन्द्र बोस के नेतृत्व में स्वाधीन भारत की सरकार गठित किया गया।
वस्तुतः युद्ध बन्दियों की सहायता से मोहन सिंह ने सिंगापुर में आजाद हिन्द सेना का गठन किया, रास बिहारी बोस द्वारा संगठित “भारतीय स्वतन्त्रता लीग’ ने उसका समर्थन किया।
इस प्रकार सैनिक और दक्षिण पूर्व एशिया में निवास करने वाले भारतीय नागरिकों की सहायता और सहयोग से 1942 में आजाद हिन्द सेना का गठन हुआ। सुभाष चन्द्र बोस को आजाद हिन्द सेना का मुख्य सेनापति बना दिया गया।
सुभाष चन्द्र बोस के नेतृत्व में आजाद हिन्द सेना कोहिमा तक आ पहुंची |