श्वसन एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है |
वह रासायनिक अभिक्रिया जिसमें उष्मा के रूप में ऊर्जा प्राप्त होती है उष्माक्षेपी अभिक्रिया (exothermic reaction) कहलाती है।
श्वसन के दौरान हमारे शरीर की कोशिकाओं में ग्लुकोस, आक्सीजन के साथ संयोग करता है और ऊर्जा उत्पन्न करने के साथ कार्बन डाईऑक्साइड और जल बनता है |
C6H12O6(ग्लूकोस)+ 6O2(ऑक्सीजन)→ 6CO2 (कार्बन डाईऑक्साइड)+ 6H2O(जल) + ऊर्जा
उपर्युक्त समीकरण से हम जान सकते है की श्वसन की क्रिया में ऊर्जा मुक्त हो रही है अतएव यह एक ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया है |