रासलीला गुजरात राज्य का प्रसिद्ध लोक नृत्य है |
हालाँकि यह नृत्य देश के विभिन्न राज्यों में किया जाता है परन्तु प्रतियोगी परीक्षा में इसका उत्तर गुजरात राज्य लिया गया है |
रासलीला कृष्णभक्ति की सबसे बड़ी देन है ।
रासलीला में युवा और बालक कृष्ण की गतिविधियों का मंचन होता है। जिसमे राधा और कृष्ण की प्रेमलीला दर्शाई जाती है |
श्रीमद्भागवत की रासपंचाध्यायी रासलीला का मुख्य आधार है । उसमें रासलीला या रासक्रीड़ा पर विस्तारपूर्वक व्याख्या दी गयी है ।