मीरा कृष्ण की उपासना समर्पित पत्नी के रूप में करती है।वह स्पष्ट कहती है-
मेरा तो इस संसार में केवल गिरिधारी कृष्ण ही है। अन्य कोई मेरा अपना नहीं है। मेरा पति केवल वही है जिसने सिर पर मोर-मुकुट धारण किया हुआ है।
वह प्रार्थना करती है कि गिरिधारी कृष्ण, मैं तो आपकी दासी हूँ।
कृपया अब मेरा उद्धार करो।