भारत में लौह अयस्क के सर्वाधिक भंडार हेमेटाइट का है
अयस्क, वे चट्टानें एवं खनिज हैं जिनसे धात्विक लोहे का आर्थिक निष्कर्षण किया जाता है।
भारत में कुडप्पा तथा धारवाड़ युग की अवसादी एवं आग्नेय शैलों में लौह अयस्क की प्राप्ति होती है।
इनमें मैग्नेटाइट, हेमेटाइट, सिडेराइट, लिमोनाइट तथा लैटराइट अयस्क प्रमुख हैं।
भारत में सर्वाधिक शुद्धता वाला मैग्नेटाइट अयस्क (72% शुद्धता) है ।
देश में उपलब्ध लौह अयस्क में 85 प्रतिशत हेमेटाइट, 8 प्रतिशत मैग्नेटाइट, 7 प्रतिशत अन्य किस्म का लोहा पाया जाता है।