भारत में पहली बार आईएएस की परीक्षा वर्ष 1950 हुई थी |
इसके पहले भारतीय लोक सेवा को आई॰सी॰एस॰( इंपीरियल सिविल सर्विस) कहा जाता था| यह 1858 और 1947 के बीच ब्रिटिश के अधीन था |
आजादी के बाद संविधान सभा ने 26 जनवरी, 1949 को भारतीय संविधान को अंगीकार किया और 26 जनवरी, 1950 से यह लागू हो गया । जिसमें अनुच्छेद 315-323 संघ लोक सेवा आयोग से संबंधित हैं ।
वर्ष 1950-51 में लगभग 3783 नियुक्ति संघ लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा व साक्षत्कार के माध्यम से किया गया |