बादल पानी की छोटी बूंदों या बर्फ के छोटे रवों की संहति होते हैं जो कि पर्याप्त ऊँचाई पर स्वतन्त्र हवा में जलवाष्प के संघनन के कारण बनते हैं।
उनकी ऊँचाई, विस्तार, घनत्व तथा पारदर्शिता या अपारदर्शिता के आधार पर बादलों की ओर चार प्रकार में वर्गीकृत किया गया है-
(i) पक्षाभ मेघ (Cirrus),
(ii) कपासी (Cumulus)
(iii) स्तरी (Stratus) और
(iv) वर्षा मेघ (Nimbus)।