प्रतिशत का निर्माण प्रति + शत शब्दों से मिलकर हुआ है जहां –
प्रति = प्रत्येक
शत = 100
अर्थात प्रत्येक सौ पर किसी संख्या का तुलनात्मक अध्यन है |
मान लीजिये हमारे पास 10 पेन है जिसमे से 2 लाल पेन है ,तब लाल पेन का प्रतिशत –
जबकि 10 में 2 है
इसलिए 100 में
2
—————- x 100 % = 20%
10