दीपावली के त्यौहार पर मित्रों को शुभकामना संदेश
दिनांक 28 अक्टूबर, 20XX
समय 9:00 बजे प्रातः
प्रिय मित्र!
दीपावली के इस पावन पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएँ। मैं इस अवसर पर कामना करता हूँ कि आपके जीवन में दीपों की तरह प्रकाश-ही-प्रकाश हो और आप सदैव दीपों की रोशनी की तरह जगमगाते रहो। अपने जीवन में प्रगति करो और सफलता प्राप्त करो।
कमल मिश्रा (तुम्हारा मित्र)