तोत्तो-चान ने अपनी योजना का सच सर्वप्रथम रॉकी को बताया |
तोत्तो-चान का यासुकी-चान को पेड़ पर चढ़ने का आमन्त्रण- तोत्तो-चान, यासुकी चान को अपने पेड़ पर चढ़ाने का आमन्त्रण देती है वह किसी भी तरह से उसे अपने पेड़ पर चढ़ाकर उसे यह अद्भुत आनन्द प्रदान कराना चाहती थी परन्तु यह बात उसने किसी को नहीं बताई।
इसलिए उसने घर से जाते वक्त केवल यही कहा कि वह यासुकी-चान के घर जा रही है।
रॉकी उसके पीछे-पीछे स्टेशन तक आया।
जाने से पहले उसने उसे सच बता दिया कि मैं यासुकी-चान को अपने पेड़ पर चढ़ने देने वाली हूँ।