तुलबुल परियोजना जम्मू-कश्मीर में झेलम नदी पर स्थित है |
वर्ष 1985 में इस परियोजना का शुरुवात किया गया था |
यह भारत-पाकिस्तान की संयुक्त परियोजना थी |
जिसके अन्तर्गत झेलम को नौवहन के लायक बनाना था, ताकि दुर्गम क्षेत्रो तक यातायात सुलभ बनाया जा सके |
किन्तु पकिस्तान के विरोध के कारण इसे रोक दिया गया था |