सागर तट के निकट की यह विशेष प्रकार की रचना है।
इसमें जब कोई स्पिट या तटीय श्रेणी तट से आगे बढ़कर किसी द्वीप तक पहुँच जाती है |
अर्थात् तटीय भाग के निकट के किसी द्वीप का मुख्य भूमि से सम्बन्ध ऐसी स्पिट या रोधिका (श्रेणी) से हो जाता है तो ऐसी द्वीप व मुख्य भूमि को जोड़ने वाली स्पिट या प्राकृतिक पुल को टोम्बोलो कहते हैं।