जायसी प्रेममार्गी धारा के कवि है। ये सूफी परम्परा से सम्बन्धित है।
इन्होंने नागमती वियोगवर्णन बहुत ही मार्मिक ढंग से किया है।
जायसी के तीन काव्य-ग्रन्थ पाये जाते हैं (1) पद्मावत (2) इखरावट और (3) आखिरी कलाम पद्मावत हिंदी के प्रसिद्ध महाकाव्यों में से है।
इसका रचना-काल सन् 1540 है।