इस प्रकार के अपरदन में तेज वर्षा का जल जो तीव्र ढाल या पहाड़ी से होकर निकलता है तो अपने साथ मिट्टी की ऊपरी उपजाऊ परत को बहाकर ले जाता है
जिसके कारण मिट्टी की ऊपरी परत का स्थानान्तरण हो जाता है और भूमि बंजर हो जाती है।
इस अपरदन का मुख्य कारण है, वनों की कमी व अत्यधिक चराई का होना वन व वनस्पति मृदा को बाँधकर रखते हैं और उसे बहने से रोकते हैं इनके न होने से पानी द्वारा मृदा को आसानी से बहाकर ले जाया जाता है चादर अपरदन कहते हैं