चतुर्थ बौद्ध संगीति की अध्यक्षता वसुमित्र ने की थी | वसुमित्र उत्तर भारत के शुंग राजवंश के चौथे सम्राट थे तथा वें एक बौद्ध भिक्षुक थे |
इस संगीति के उपाध्यक्ष अश्वघोष थे |
इस सभा का आयोजन प्रथम शताब्दी में कश्मीर के निकट कुंडलवन-विहार में किया गया था |
इस चतुर्थ बौद्ध संगीति का आयोजन कनिष्क के शासनकाल में हुआ था |
इस संगती में बौद्ध धर्म दो शाखा हीनयान तथा महायान में विभाजित हो गया |