घरेलू वाहितमल के घटक – घरेलू वाहितमल के विभिन्न घटक निम्नलिखित हैं
(i) निलम्बित ठोस, जैसे-बाल, गाद और चिकनी मिट्टी।
(ii) कोलॉयडी पदार्थ, जैसे-मल पदार्थ (fuecal matters), जीवाणु, वस्त्र और कागज के रेशे।
(iii) विलीन पदार्थ, जैसे-पोषक (नाइट्रेट, अमोनिया, फॉस्फेट, सोडियम, कैल्सियम आदि)।
वाहितमल का नदी में विसर्जन से होने वाले प्रभाव – अभिवाही जलाशय (नदी) में जैव पदार्थों के जैव निम्नीकरण (बायोडिग्रेडेशन) से जुड़े सूक्ष्मजीव ऑक्सीजन की काफी मात्रा का उपभोग करते हैं।
इसके फलस्वरूप वाहितमल विसर्जन स्थल पर भी अनुप्रवाह (डाउनस्ट्रीम) जल में ऑक्सीजन की मात्रा में तेजी से गिरावट आती है जिसके कारण मछलियाँ तथा अन्य जलीय जीवों को मृत्यु दर में वृद्धि हो जाती है।