खेल के लिए स्थान को पिच कहा जाता है |
क्रिकेट पिच क्रिकेट मैदान के बिच में जमीन का एक आयताकार क्षेत्र है |
पिच की लंबाई 22 गज यानी 20 मीटर और चौड़ाई 10 फीट यानी 3 मीटर होती है ।
यह दोनों छोर पर बॉलिंग क्रीज और दोनों तरफ काल्पनिक रेखाओं से घिरा होता है |
दोनों छोर पर स्टंप लगे होते है जिसकी लम्बाई की लम्बाई 72 सेमी होती है |
इसी स्थान पर एक छोर में बैटिंग व दुसरे छोर में बालिंग होती है |
इसके अलावा क्रिकेट बॉल की परिधि 229 सेमी से 244 सेमी तक तथा बॉल का वजन 155 ग्राम से 163 ग्राम तक |
क्रिकेट बैट की लंबाई 38 इंच यानी 97 सेंटीमीटर से ज्यादा नहीं हो सकती और चौड़ाई 4.25 इंच यानी 1.8 सेंटीमीटर होनी चाहिए ।