मुग़ल शासक जहाँगीर ने तंबाकू पर रोक लगा दी थी।
बता दे कि भारत में तम्बाकू पुर्तगालियों द्वारा 1605 ई. में लाया गया था |
इसके बाद तम्बाकू भारत के जनसामान्य में बहुत लोकप्रिय हो गया |
लोगो को तम्बाकू का लत हो गया |
इसी नुकसानदेह आदत से छुटकारे के लिए 1617 ई. में जहांगीर को तम्बाकू पर रोक लगाना पड़ा |
जहांगीर ने अपनी आत्मकथा “तुजुक ए जहाँगीरी “ में लिखा है कि उसने अपने राज्य में मादक वस्तुओं के निषेध का अध्यादेश जारी किया था तथा इसे सभी जगह लागु करने का आदेश दिया था |