कालीबंगा राजस्थान के गंगानगर जिले में घग्घर नदी के किनारे स्थित है।
कालीबंगा का अर्थ काले रंग की मिट्टी की चूड़ियां होता है।
यहाँ शहर के दोनों भाग दुर्गीकृत है ।
कालीबंगा से हड़प्पा के साथ-साथ हड़प्पा पूर्व सभ्यता के अवशेष प्राप्त हुए हैं ।
यहां के घर कच्ची ईंटों के बने हैं ।
यहां से लकड़ी के हल तथा जुते हुए खेत के साक्ष्य मिले हैं ।
यहां कुछअग्निकुंड मिले हैं जिन्हें वज्र प्रणाली से जोड़ा जाता है ।
दो फसलों को उगाने का प्रमाण यहां से मिला है ।
यहां के फर्श पर अलंकृत ईंटों के प्रयोग का साक्ष्य मिला है ।
इस स्थल में लकड़ी के पाइप के प्रयोग का प्रमाण मिला है ।
यहां से एक शव की प्राप्ति हुई है जो पेट के बल लेटा हुआ है तथा जिसका सिर दक्षिण में तथा पैर उत्तर दिशा में है ।
यहां एक धुरी वाले ठोस पहिये का भी अवशेष मिला है जिससे किसी वाहन के अस्तित्व का पता चलता है ।
शल्य चिकित्सा का साक्ष्य यहां से भी मिला है ।
भूकंप आने का प्राचीनतम साक्ष्य कालीबंगा से ही मिला है ।
कालीबंगा से भी एक यग्मित समाधि का अवशेष मिलता है ।
इस स्थल से एक उस्तरे पर कपास का वस्त्र लिपटा हुआ मिला है ।