कार्यसूची – किसी भी सभा की बैठक के लिए प्रस्तावित कार्यों की क्रमबद्ध सूची ‘कार्यसूची‘ (एजेन्डा) कहलाती है।
किसी भी संस्था की औपचारिक बैठक की कार्यसूची उस बैठक में चर्चा के लिए निर्धारित विषयों की अग्रिम जानकारी देती है।
इससे बैठक के अनुशासित संचालन में सहायता मिलती है।