राजा राममोहन राय ने 1817 ई. में डेविड हेयर एवं एलेक्जेंडर डफ के साथ मिलकर कलकत्ता में प्रसिद्ध हिंदू कॉलेज की स्थापना की थी।
राजा राममोहन राय आधुनिक शिक्षा के सबसे प्रारंभिक प्रचारकों में से एक थे।
यही कॉलेज सम्पूर्ण एशिया की युरोपीय पद्धति की शिक्षा की ऐसी पहली संस्था बनी जिसमें पश्चिमी शिक्षा दी जाने लगी थी |