जब कोई वस्तु समान समय में असमान दूरियाँ तय करती हैं, तब वस्तु द्वारा चली गयी कुल दूरी व यात्रा में लगे कुल समय के अनुपात को वस्तु की औसत चाल कहते हैं।
अर्थात् औसत चाल (v) =कुल चली गई दूरी (s)/कुल समय (t)
या
गतिमान वस्तु द्वारा एकांक समय में तय की गई औसत दूरी को वस्तु की औसत चाल कहते हैं।
अर्थात् औसत चाल (v) = औसत दूरी (s)/कुल समय (t)
नोट:- -एक समान गति होने पर औसत चाल = एक समान चाल
उदाहरण :- एक कार पहले घण्टे में 40 कि.मी व दूसरी घण्टे में 60 कि.मी. दूरी तय करती है। दो घण्टे पश्चात् कार की औसत चाल ज्ञात कीजिए ।
हल- कार द्वारा चली गई कुल दूरी S = 40+ 60 = 100 कि.मी.
लिया गया कुल समय t= 1+1 = 2 घण्टे
काम की औसत चाल V=S/T =100/2= 50 कि.मी./घण्टा